Guna Gang rape: कार में महिला से गैंगरेप, लिफ्ट देकर चार युवकों ने मिटाई हवस, दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

Guna Gang rape: गुना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर कार में बैठी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 10:42 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला ने लिफ्ट मांगी और कार में बैठ गई
  • कार रोक दी गई और चारों ने महिला से छेड़छाड़, खींचातानी की
  • बलराम किरार व उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुराचार की पुष्टि

गुना: Guna Gang rape गुना जिले के बमौरी थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर कार में बैठी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 11 मई का है, जब एक विवाहिता अपने गांव लौटने के लिए बमौरी कस्बे में वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी ग्राम अमरोद निवासी बलराम किरार की कार वहां पहुंची। महिला ने लिफ्ट मांगी और कार में बैठ गई, जिसमें पहले से तीन अन्य युवक भी सवार थे। कुछ दूरी पर जाकर कार रोक दी गई और चारों ने महिला से छेड़छाड़, खींचातानी की। जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।

read more: उप्र : प्रतापगढ़ में दरोगा के साथ मारपीट के आरोप में चार अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

12 मई को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में बलराम किरार व उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुराचार की पुष्टि होने पर धाराएं 64(1), 70(1) BNS बढाई। वहीं मामले में मुख्य आरोपी बलराम निवासी अमरोद और उसका साथी अतुल सेन निवासी बमोरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

read more: CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 को किया लाइन अटैच