Video: नेताजी को कार्यकर्ताओं ने दिया जूतों का गुलदस्ता! जमकर वायरल हो रहा वीडियो
BJP DISTRICT PRESIDENT ELECTION: भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के सामने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा बुके भेंट किया, जिसमें एक जूता छिपा हुआ था। यह घटना कुछ ही समय में प्रदेश कार्यालय तक चर्चा का विषय बन गई।
BJP DISTRICT PRESIDENT ELECTION, image source: Priya singh X
कानपुर: BJP DISTRICT PRESIDENT ELECTION, कानपुर में रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अनुशासन को दरकिनार करते हुए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के सामने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा बुके भेंट किया, जिसमें एक जूता छिपा हुआ था। यह घटना कुछ ही समय में प्रदेश कार्यालय तक चर्चा का विषय बन गई।
दो दिन पहले कानपुर में भाजपा के कुछ मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई थी, जिससे कुछ कार्यकर्ता असंतुष्ट थे। रविवार को जब जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, तब असंतोष जताने के लिए कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले संगम लाल गुप्ता को माला पहनाई और फिर बुके भेंट किया। गुप्ता ने बुके स्वीकार कर लिया, लेकिन उसमें जूता देखते ही वापस लौटा दिया।
नेताजी को जूतों का गुलदस्ता लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस तरह की खबरें कानपुर से ही आ सकती है.
तस्वीर कानपुर के BJP कार्यालय की है. यहां जिलाध्यक्ष का चुनाव चल रहा है. जिन्हें जूतों का गुलदस्ता मिला है वे साहब चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता हैं. pic.twitter.com/qfjULtlSJg
— Priya singh (@priyarajputlive) January 12, 2025
read more: बीपीएससी परीक्षा विवाद : पप्पू यादव के समर्थकों ने बंद लागू करने के लिए यातायात बाधित किया
इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। संगम लाल गुप्ता ने नाराज कार्यकर्ताओं से कहा कि जब वे पहले चार बार कानपुर आए थे, तब उन्होंने अपनी शिकायतें क्यों नहीं रखीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब शिकायत करने का कोई फायदा नहीं है।
इस अनुशासनहीनता की घटना ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



