PM Modi at Srinagar: ‘आतंकियों को चुनौती देने वाले नौजवान आदिल को मार दिया’, पीएम ने कहा पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर ​हुआ वार

PM Modi at Srinagar: पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटक पर हमला किया।

PM Modi at Srinagar: ‘आतंकियों को चुनौती देने वाले नौजवान आदिल को मार दिया’, पीएम ने कहा पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर ​हुआ वार

Today News and Live Updates 09 June 2025/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 6, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: June 6, 2025 6:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपी
  • USBRL प्रोजेक्ट भारत की नई ताकत का उद्घोष: पीएम मोदी
  • 'कश्मीर के लोगों ने आतंक के खिलाफ एक नई ताकत दिखाई'

जम्मू: PM Modi at Srinagar, श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने आज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को घेरा है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटक पर हमला किया।

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की साजिश जम्मू-कश्मीर के लोगों को तबाह करने की थी। आतंकियों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल वो भी तो मेहनत मजूदरी करने गया था। परिवार चलाने के लिए वो मेहनत और मजदूरी कर रहा था। लेकिन आतंकियों ने उसको भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जिस तरह लोगों ने ताकत दिखाई है, वो आतंक पर कड़ा प्रहार है।

कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी

PM Modi at Srinagar, इसके पहले पीएम मोदी ने आज श्रीनगर के लिए कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे साथ ही आज मोदी ने चिनाब नदी पर बने ब्रिज और अंजी खड पुल का भी शुभारंभ किया। इन सुविधाओं के शुरू होने के बाद अब यात्री अब रेल के जरिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक जा सकेंगे।

 ⁠

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि ”ये पुल केवल ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि भारत की ताकत और भारत के उज्ज्वल भविष्य की गर्जना के जीवंत प्रतीक हैं। पीएम ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान और भारत की नई ताकत का उद्घोष है।”

‘वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर से जुड़ा रेल मार्ग’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक बहुत बड़ा उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक रेल नेटवर्क जुड़ना एक नई ताकत है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चिनाब और अंजी पुलों का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नए आशीर्वाद मिले हैं। यहां जम्मू में एक नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है। 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देंगी।

पीएम ने किया मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का जिक्र

इन विकास कार्यों के लिए लोगों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ”मैं विकास के इस नए युग के लिए आप सभी को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर के कई वंशजों ने रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते हुए अपना जीवन बिताया है। कल मैं सीएम अब्दुल्ला का बयान देख रहा था, उन्होंने भी कहा था कि जब वे 7वीं या 8वीं कक्षा में पढ़ रहे थे, तब से वे इस परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। सभी अच्छे काम वास्तव में मुझे ही पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया।”

read more:  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.24 अरब डॉलर घटकर 691.49 अरब डॉलर पर

read more:  Deepika Padukone: बेटी के जन्म के बाद बढ़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें, ‘स्पिरिट’ के बाद अब इस फिल्म से भी हुआ पत्ता साफ!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com