Reported By: Jitendra Soni
,knife attack on newlywed bride, image source: ibc24
जशपुर: knife attack on newlywed bride , जशपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक नई नवेली दुल्हन पर चाकू से हमला कर आरोपी युवक फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। युवक से पूछताछ पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
दरअसल, जशपुर के कोतबा चौकी क्षेत्र में 30 अप्रैल की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहां एक नवविवाहित दुल्हन पर उसी के गाँव के रहने वाले युवक नूतन सिदार ने चाकू से हमला कर दिया था। यह घटना तब हुई, जब दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची थी और रात में अपनी बहन और ननद के साथ सो रही थी। तभी रात करीब 1 बजे आरोपी नूतन सिदार बिना बताए कमरे में घुसा और सोती हुई दुल्हन के दोनों हाथों पर चाकू से वार कर दिया।
दुल्हन के चिल्लाने पर आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके आधार पर पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतबा चौकी में की। मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील था। इसीलिए उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और टेक्निकल सहायता व मुखबिरी तंत्र के जरिए आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया।
read more: IPO News: मुकेश अंबानी की कंपनी का IPO जल्द, प्रॉफिट बढ़ाने के लिए बनाई नई रणनीति
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक नूतन सिदार ने बताया कि वह दुल्हन से एकतरफा प्यार करता था और उसकी शादी दूसरी जगह होने से गुस्से में आकर उसने यह हमला किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115, 351(2), 331(6), और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद नूतन सिदार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
read more: स्विस तकनीक से गंगा एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और सुविधा सुनिश्चित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार