Zubeen Garg: हादसा या साजिश? जुबीन गर्ग की मौत पर उठे गंभीर सवाल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा…
सिंगापुर में समुद्र की लहरों के बीच ज़ुबिन गर्ग की मौत ने न सिर्फ असम, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। एक ओर उनकी पत्नी इसे अचानक दौरे से हुई मौत बताती हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल इस घटना को एक गहरी साज़िश करार दे रहे हैं। क्या सच में यह सिर्फ एक हादसा था या फिर इस मौत के पीछे कोई दबा हुआ सच छिपा है?
Image Source: /Screengrab/Newsxlive
- ज़ुबीन गर्ग की मौत में साजिश की आशंका।
- गुवाहाटी में किया गया आज गायक ज़ुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार।
- सोशल मीडिया यूज़र्स और फेमस असमिया कलाकारों ने इस घटना को "साज़िश" बताया है।
जुबीन गर्ग का आज अंतिम संस्कार
उनके कई फैंस का कहना था कि “नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उनकी बीमारी के बारे में जानते हुए भी ये घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी है। आयोजकों ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया?” सैकिया ने कहा। हालांकि आज सिंगर जुबीन गर्ग का गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्मशान में उनके गाने बजते रहे। अंतिम संस्कार में परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी लोग मौजूद रहे। जुबीन के अंतिम संस्कार के समय उनकी पत्नी गरिमा भावुक होकर रो पड़ीं।
मौत अचानक दौरा पड़ने से हुई
पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए किसी हादसे में हुई है। हालांकि, बाद में सिंगर की पत्नी ने स्पष्ट किया कि मौत स्कूबा डाइविंग के कारण नहीं, बल्कि अचानक दौरा पड़ने से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जुबीन की पत्नी गरिमा ने बताया कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 दोस्तों के साथ सिंगापुर में एक यॉट से किसी द्वीप पर गए थे। उस वक्त उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी मौजूद थे। जब सभी लोग यॉट से समुद्र में तैरने उतरे, तब जुबीन ने बाकी साथियों की तरह लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। तभी अचानक उन्हें दौरा पड़ा। चूंकि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका

Facebook



