Railway Ticket Rules Change/ Image Credit: IBC24 FileSecr train time table, Secr train route, SECR Portal, SECR Railway salary, SECR Bilaspur, Secr train route map, www.secr.indianrailways.gov.in 2024,
SECR Train Ticket Price: रायपुर। लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के बीच अब छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा।
बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद से इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रहा था। साल 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे देश को सकते में ला दिया था। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं, हालात सुधारने के साथ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा। इस घटना को 4 साल गुजर गए है और कोरोना महामारी भी लगभग खत्म हो गई है। इसके बाद भी SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल बनकर पटरियों में दौड़ रही थी, जिसका खामियाजा यात्री भुगत रहे थे।
स्पेशल होने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। ऐसे में लोग और जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे, जिसके बाद SECR ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है, इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। खासकर छोटे स्टेशनों में आने जाने वाले हजारों यात्री लाभवित होंगे।
नियमित हुई SECR की ये ट्रेनें