IPL 2024 : IPL शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Pat Cummins Became captain of Sunrisers Hyderabad : सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाने का ऐलान किया है।

Pat Cummins Became captain of Sunrisers Hyderabad

Modified Date: March 4, 2024 / 02:44 PM IST
Published Date: March 4, 2024 2:44 pm IST

नई दिल्ली : Pat Cummins Became captain of Sunrisers Hyderabad : IPL 2024 शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने के बड़ा ऐलान किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाने का ऐलान किया है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टेस्ट और वनडे टीम के भी कप्तान हैं। अपनी कप्तानी में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जितवाई थी।

यह भी पढ़ें : Mahila Samman Yojana: विवाहित ही नहीं बल्कि अब 18 साल से ज्यादा सभी महिलाओं को मिलेगा हर महीने 1 हजार.. वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान..

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया कप्तान

Pat Cummins Became captain of Sunrisers Hyderabad :  सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सोमवार को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि, पैट कमिंस SRH टीम के नए कप्तान होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल दिसंबर में IPL नीलामी में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। ट्रैविस हेड (6.80 करोड़ रुपए) नीलामी में उनकी दूसरे महंगे खिलाड़ी थे। पैट कमिंस बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम की जगह लेंगे। पिछले दो सीजन में हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम ने की थी, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। हालांकि, मार्करम ने SA20 के पहले दो सीजन में हैदराबाद फ्रैंचाइजी की सहयोगी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को ट्रॉफी दिलाई है।

यह भी पढ़ें : Viral Video: क्षेत्र की जनता से उलझ पड़े ‘बघेल’, समस्या सुनना तो दूर उल्टा हड़काने लगे उन्हें, वायरल हुआ वीडियो

KKR के खिलाफ पहला मैच खेलेगी सनराइजर्स की टीम

Pat Cummins Became captain of Sunrisers Hyderabad :  सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने IPL 2024 के अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद सनराइजर्स की टीम 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.