IPL 2024 Dhoni Video Viral: लाइव मैच के दौरान कैमरामैन पर भड़के धोनी, बोतल फेंककर… देखें ये वीडियो
IPL 2024 Dhoni Video Viral: लाइव मैच के दौरान कैमरामैन पर भड़के धोनी, बोतल फेंककर... देखें ये वीडियो Dhoni got angry at the cameraman
IPL 2024 Dhoni Video Viral
IPL 2024 Dhoni Video Viral: देशभर में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है। फैंस IPL शुरू होती है टकटकी लगाकर मैच देखते हैं। इसी बीच अगर कोई बाउंड्री लगती है या फिर विकेट गिरता है तब लोगों का एक्प्रेशन कैमरे में कैद हो जाता है। इन सब में कैमरामैन की मुख्य भूमिका होती है। ऐसा ही एक नजारा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में देखने मिला, जहां कैमरामैन ने धोनी का एक रिएक्शन कैंद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read more: RBI ने अब इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, अब खाते से अपना जमा पैसा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक
दरअसल, सोमवार को IPL 2024 के 39वें मैच में लखनऊ ने कमाल का खेल दिखाया और चेन्नई सुपरकिंग्स को अहम मैच (CSK vs LSG IPL 2024) में 6 विकेट से हरा दिया। मैच के दैरान शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की मैदान पर क्लास लग रहे थे। इसी बीच कैमरामैन ने धोनी की ओर जब अपना कैमरा फोकस किया तो वो नाराज हो गए और हाथ में लिए बोतल से धमकाते हुए फेंकने का इशरा किया। हालांकि, वह कुछ एक्शन कर पाते इससे पहले ही कैमरामैन ने फोकस हटा लिया।
Read more: Rajnandgaon Lok Sabha Elections 2024: भूपेश बघेल को भारी पड़ेगी राजनांदगांव की उपेक्षा! इन मुद्दों से तय होगी प्रत्याशियों की हार जीत.. देखें
बता दें कि सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर हो गई है। लखनऊ अब इस समय प्वाइंट्स टेबल में नबर 4 पर है। वहीं, सीएसके नंबर 5 पर है. पहले नंबर पर राजस्थान, दूसरे नंबर पर केकेआर और तीसरे नंबर पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है।
Dhoni throwing bottle 🤣#CSKvsLSG pic.twitter.com/orBVvBixkG
— Ankur #RR (@ankurumm) April 23, 2024

Facebook



