Ruturaj Gaikwad New Record of Fastest 2000 Runs in IPL

Ruturaj Gaikwad New Record: IPL में ऋतुराज गायकवाड़ का कमाल, धोनी-कोहली और रोहित को छोड़ा पीछे, बना डाला ये खतरनाक रिकार्ड

IPL में ऋतुराज गायकवाड़ ने बना डाला ये खतरनाक रिकार्ड : Ruturaj Gaikwad New Record of Fastest 2000 Runs in IPL

Ruturaj Gaikwad New Record: IPL में ऋतुराज गायकवाड़ का कमाल, धोनी-कोहली और रोहित को छोड़ा पीछे, बना डाला ये खतरनाक रिकार्ड
Modified Date: April 15, 2024 / 04:00 pm IST
Published Date: April 15, 2024 3:59 pm IST

नई दिल्लीः Ruturaj Gaikwad New Record चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से पटखनी दी। रविवार के दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया।

Read More : Sarguja Lok Sabha Election 2024: टूट गई चुनावी हदें.. कांग्रेस प्रत्याशी ने छुए भाजपा उम्मीदवार के पैर, लिया जीत का आशीर्वाद..

Ruturaj Gaikwad New Record चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस शानदार पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। ऋतुराज आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ऋतुराज ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है। ऋतुराज ने अपनी 57वीं पारी में हजार रन पूरे किए हैं, वहीं राहुल ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 60 इनिंग्स लीं। ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है।

Read More : Bride Photoshoot in Open Gym : दुल्हन ने मंडप छोड़ ओपन जिम में कराया फोटोशूट, खड़े होकर दूल्हा करता रहा ये काम, वीडियो वायरल होते ही मच गया तहलका 

ये हैं प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

अब तक सीज़न में सबसे ज़्यादा 5 जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स 10 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। कोलकाता का नेट रनरेट +1.688 का है। इसके बाद सनराजर्स हैदराबाद 6 प्वाइंट्स और +0.344 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।