एकदिवसीय की जगह टी20 श्रृंखला खेलेंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश
एकदिवसीय की जगह टी20 श्रृंखला खेलेंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश
कराची, 31 मार्च (भाषा) पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एशिया कप और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला की जगह मई में पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने पर सहमति जताई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने बताया कि दोनों बोर्ड को लगा कि दो बड़ी टी20 प्रतियोगिताओं को देखते हुए लंबी टी20 श्रृंखला खेलना अधिक समझदारी भरा है और इससे दोनों टीम को अपने युवा खिलाड़ियों को अनुभव देने का मौका मिलेगा।
सूत्र ने कहा, ‘‘बांग्लादेश को पाकिस्तान दौरे पर मूल रूप से तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने थे लेकिन अब यह तय किया गया है कि मेहमान टीम पांच मैच की टी20 श्रृंखला खेलेगी।’’
सूत्र ने बताया कि बांग्लादेश के लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद में खेलने की संभावना है जबकि पाकिस्तान की टीम भी तीन मैच की टी20 श्रृंखला के लिए जून या जुलाई में बांग्लादेश जाएगी।
बांग्लादेश बोर्ड के नए अध्यक्ष फारुक अहमद ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लाहौर का दौरा किया था जहां दोनों बोर्ड ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमति जताई थी।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



