PBKS vs KKR Playing 11/ Image Credit: PBKS X Handle
नई दिल्ली: PBKS vs KKR Playing 11: IPL के 18वें सीजन का 31वां मुकाबला आज पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज का मैच इसलिए भी ख़ास होने वाला है क्योंकि, श्रेयस अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, आज वह उसी टीम के सामने खेलेंगे। केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं. पंजाब ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, केकेआर ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। नेट रन रेट के आधार पर केकेआर पंजाब से आगे हैं। केकेआर तालिका में 5वें और पंजाब छठे स्थान पर है।
PBKS vs KKR Playing 11: इस मैच के लिए पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, टीम के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। पंजाब के गेंदबाजी कोच ने इस बात की पुष्टि की है कि, फर्ग्यूसन की चोट गंभीर है और उनका टूर्नामेंट के अंत तक भी ठीक होना मुश्किल है। फर्ग्यूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।उन्हें हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 में जेवियर बार्टलेट को शामिल कर सकते है।
PBKS vs KKR Playing 11: सिमरन सिंह (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।
PBKS vs KKR Playing 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।