CG News: दुर्ग में ननों की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान जारी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी ये बड़ी बात
CG News: दुर्ग में ननों की गिरफ़्तारी पर सियासी घमासान जारी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी ये बड़ी बात Deepak Baij's big statement
CG News/Image Source: IBC24
- प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज का बयान
- बिजली बिल हाफ योजना, भर्ती विवाद,
- कई मुद्दों पर कांग्रेस का वार,
जगदलपुर: Jagdalpur News: राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में किए गए बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर प्रदेश की जनता को 440 वोल्ट का झटका दिया है। अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के ख़िलाफ़ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
CG News: जगदलपुर के राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों में हुई भर्ती का मुद्दा उठाया। दीपक बैज ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर भर्ती की गई, जिसके चलते स्थानीय बेरोज़गार युवकों को नुकसान हुआ और उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को भर्ती कर लिया गया।
CG News: इस दौरान दीपक बैज ने दुर्ग में ‘ननों’ की गिरफ़्तारी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आदिवासी युवतियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया। साथ ही हसदेव अरण्य जंगल में कोल माइंस की स्वीकृति दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं वन विभाग की स्वीकृति के ज़रिए राज्य सरकार हसदेव अरण्य जंगल को बेच रही है।

Facebook



