Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज मनाया जा रहा जनजाति गौरव दिवस, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे भव्य कार्यक्रम में शिरकत, खास तरह से रैली भी करने वाले हैं सीएम…
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
chhattisgarh news
- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन।
- जगदलपुर सिटी ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम।
- मुख्यमंत्री और मंत्री सहित वरिष्ठ नेता करेंगे शिरकत।
Chhattisgarh News: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। समाज के लोगों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से हर वर्ष 15 नवंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि आदिवासी समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और वीरता को सम्मानित किया जा सके।
हजारों लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल
Chhattisgarh News: जगदलपुर में आज होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के हजारों लोग भाग लेने वाले हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आदिवासी नृत्य और गीतों के माध्यम से जनजाति की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, आज शहर में बाइक रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें युवा और समाज के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेंगे। बाइक रैली का उद्देश्य न केवल कार्यक्रम को उत्सवपूर्ण बनाना है, बल्कि लोगों में एकता और जनजाति गौरव की भावना को भी जागृत करना है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
Chhattisgarh News: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और रैली मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। विशेष रूप से रैली शुरू होने वाले चौक-चौराहों पर जवानों की पर्याप्त मौजूदगी रहेगी, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और प्रभावी रखी गई है, जिससे सभी लोग सुरक्षित रूप से कार्यक्रम में भाग ले सकें।

Facebook



