EMRS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, एग्जाम डेट घोषित

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथी नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा 13,14 और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

EMRS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, एग्जाम डेट घोषित

(EMRS Recruitment 2025, Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: October 13, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: October 13, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 7267 पदों पर भर्ती, जिसमें शिक्षक और स्टाफ दोनों शामिल हैं।
  • 13, 14 और 21 दिसंबर को होगी लिखित परीक्षा।
  • प्रिंसिपल से लेकर लैब अटेंडेंट तक विभिन्न पद उपलब्ध।

नई दिल्ली: EMRS Recruitment 2025: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में उम्मीदवार जो अब तक अप्लाई नहीं कर सके हैं, वे 23 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

7267 पदों पर होगी बंपर भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 7267 पदों को भरा जाएगा, जिसमें टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों तरह की नौकरियां शामिल हैं। यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी शिक्षा संस्थानों में करियर बनाना चाहते हैं।

परीक्षा की तिथि घोषित

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) भर्ती परीक्षा का आयोजन 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते तैयारी शुरू कर दें।

 ⁠

EMRS भर्ती 2025: पदानुसार वेतनमान विवरण

पद का नाम वेतनमान (प्रति माह)
प्रिंसिपल ₹78,800 – ₹2,09,200
पीजीटी ₹47,600 – ₹1,51,100
टीजीटी ₹44,900 – ₹1,42,400
लाइब्रेरियन ₹44,900 – ₹1,42,400
महिला स्टाफ नर्स ₹29,200 – ₹92,300
हॉस्टल वार्डन ₹29,200 – ₹92,300
अकाउंटेंट ₹35,400 – ₹1,12,400
जेएसए (JSA) ₹19,900 – ₹63,200
लैब अटेंडेंट ₹18,000 – ₹56,900

ऐसे करें आवेदन?

  • टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘EMRS Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • सभी जानकारी को जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन की एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए संभालकर रखें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।