Diwali 2025: सोना, चांदी या प्रॉपर्टी? जानिए कौन सी चीज दिलाएगी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद?

दिवाली से पहले मनाया जाने वाला धनतेरस के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन सोना, चांदी और प्रॉपर्टी खरीदने की परंपरा है। कई लोग निवेश के रूप में इन चीजों को चुनते हैं। जानिए आपके लिए सोना, चांदी या प्रॉपर्टी में से कौन-सा विकल्प ज्यादा लाभदायक और मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने वाला हो सकता है।

Diwali 2025: सोना, चांदी या प्रॉपर्टी? जानिए कौन सी चीज दिलाएगी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद?

(Diwali 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: October 13, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: October 13, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना: 10 साल में 8–9% का औसत रिटर्न।
  • शेयर बाजार: उच्च रिटर्न के साथ उच्च जोखिम।
  • प्रॉपर्टी: किराया और पूंजी बढ़ोतरी दोनों का ज़रिया।

Diwali 2025: दिवाली से पहले देशभर में धनतेरस का पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन खरीदारी को अत्यंत शुभ माना जाता है। खासकर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा बहुत पुराना है। वहीं कुछ लोग इस मौके पर रियल एस्टेट यानी प्रॉपर्टी में निवेश करना भी पसंद करते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस धनतेरस सोना, चांदी या प्रॉपर्टी में से किसमें निवेश करना चाहिए, तो यह लेख आपकी बहुत मदद कर सकता है। आइए समझते हैं कि किसने अब तक कितना रिटर्न दिया है और किसमें सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

सोने ने कितना रिटर्न दिया?

अगर पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने ने औसतन 8-9% सालाना रिटर्न दिया है। सोने की सबसे बड़ी खास बात यह है कि जब शेयर बाजार में अस्थिरता आती है, तब भी यह स्थिर रिटर्न देता है। यही कारण है कि आर्थिक संकट के समय लोग सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प मानते हैं।

शेयर मार्केट में निवेश और रिटर्न

बीते सालों में शेयर बाजार ने 12-15% तक का औसत रिटर्न दिया है। हालांकि, इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है। कुछ शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई कराई है, तो कुछ ने घाटा भी कराया है। जो लोग जोखिम नहीं लेना चाहते, वे म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसमें फंड मैनेजर आपके पैसे को अलग-अलग कंपनियों में लगाते हैं जिससे रिस्क काफी कम हो जाता है।

 ⁠

रियल एस्टेट से कितना फायदा हुआ?

रियल एस्टेट केवल पूंजी बढ़ाने का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्थायी आमदनी का भी स्त्रोत बन सकता है। शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी ने बीते वर्षों में 6-9% का रिटर्न दिया है। हालांकि यह रिटर्न स्थान विशेष पर भी निर्भर करता है, जैसे -आपने किस एरिया में, किस समय और किस प्राइस पर प्रॉपर्टी खरीदी, यह बड़ी भूमिका निभाता है।

आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प कौन सा है?

सोना, शेयर बाजार और रियल एस्टेट सभी के अपने-अपने फायदे और जोखिम है। आपको क्या चुनना चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका निवेश लक्ष्य क्या है और आप कितना जोखिम उठा सकते हैं।

  • अगर आप स्थिर आय चाहते हैं, तो प्रॉपर्टी बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
  • सोना एक सुरक्षित निवेश है, खासकर तब जब बाजार में आनिश्चितता का माहौल हो।
  • शेयर बाजार में अधिक रिटर्न की संभावना है, लेकिन यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो जोखिम सहन कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।