KVS NVS Vacancy 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में आवेदन की आखिरी तारीख कल, तुरंत करें अप्लाई, वरना मौका हाथ से चला जाएगा
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। देर न करें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।
(KVS NVS Vacancy 2025 / Image Credit: IBC24 News File)
- KVS और NVS में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए अंतिम मौका 4 दिसंबर 2025।
- कुल 14,967 पदों पर भर्ती, KVS: 9,126 और NVS: 5,841।
- योग्यता: ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed/M.Ed।
नई दिल्ली: KVS NVS Vacancy 2025: अगर आपका सपना केंद्रीय विद्यालय (KVS) या नवोदय विद्यालय (NVS) में टीचर बनने का है, तो आपके लिए खुशखबरी है। टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 है। उम्मीदवारों के लिए यह कल तक का आखिरी अवसर है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14,967 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कुल पदों का विवरण
- केंद्रीय विद्यालय (KVS): 9,126 पद
- नवोदय विद्यालय (NVS): 5,841 पद
पात्रता मानदंड
- उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed/M.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
- पदों के अनुसार अन्य आवश्यक योग्यताएं भी उम्मीदवारों में होनी चाहिए।
आयुसीमा
- न्यूनतम आयु: पदानुसार 18, 30 या 35 वर्ष।
- अधिकतम आयु: पदानुसार 40, 45 या 50 वर्ष।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया (ऑनलाइन)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण जानकारी
यह भर्ती प्रक्रिया केवल 4 दिसंबर 2025 तक खुलेगी। देर करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Apis India Share Price: शेयर बाजार में धमाका!, 5593% की ग्रोथ के बाद कंपनी बांट रही 1 पर 24 शेयर फ्री, शेयरधारकों की खुशी का ठिकाना नहीं
- 2026 Ka Calendar Festival List: पूरा साल फेस्टिवल से भरा! हिंदू कैलेंडर 2026 में तिथियों का ऐसा खेल कि पढ़ते-पढ़ते उत्साह हो जाएगा दोगुना
- 2026 Navratri Kab Hai: चैत्र नवरात्रि की काउंटडाउन शुरू! किस दिन होगी शुरुआत और क्यों है यह खास, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

Facebook



