ONGC Apprentices Recruitment: ओएनजीसी में 2623 पदों पर बंपर भर्ती, बिना किसी एग्जाम के होगा सीधा सिलेक्शन, ऐसे करें अप्लाई

ONGC ने अप्रेंटिस के कुल 2623 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर 2025 तक ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बिना परीक्षा के होगी, जिसमें चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ONGC Apprentices Recruitment: ओएनजीसी में 2623 पदों पर बंपर भर्ती, बिना किसी एग्जाम के होगा सीधा सिलेक्शन, ऐसे करें अप्लाई

(ONGC Apprentices Recruitment, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: October 19, 2025 / 01:11 pm IST
Published Date: October 19, 2025 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2623 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती – देशभर के कई क्षेत्रों में नियुक्तियां होंगी।
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 6 नवंबर 2025
  • योग्यता: ITI, डिप्लोमा, B.Sc, B.Com, 10वीं पास

नई दिल्ली: ONGC Apprentices Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोर्शन लिमिटेड (ONGC) ने अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 2623 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कुल पद और क्षेत्रवार रिक्तियां

इस भर्ती के तहत कुल 2623 पदों को भरा जाएगा, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में बांटे गए हैं। उत्तरी क्षेत्र में 165, मुंबई क्षेत्र में 569, पश्चिमी क्षेत्र में 856, पूर्वी क्षेत्र में 458, दक्षिणी क्षेत्र में 322 और मध्य क्षेत्र में 253 पद रिक्त हैं। उम्मीदवार अपने क्षेत्र और योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और ट्रेड की जानकारी

जिन ट्रेडों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उनमें मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, फिटर, फायर सेफ्टी तकनीशियन, मेडिकल लैब तकनीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोरकीपर, सिविल ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

 ⁠

आयु सीमा और वेतन विवरण

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 6 नवंबर 2025 तक 18 से 24 वर्ष के बीच होना जरूरी है। यानी जन्म तिथि 6 नवंबर 2001 से 6 नवंबर 2007 के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के प्रशिक्षण काल में 8,200 रुपये से 12,300 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। परिणाम 26 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं।
  • होमपेज पर Career सेक्शन में जाकर ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरकर सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।