Motorola Edge 70: सबसे स्लिम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 5 नवंबर को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियतें?
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, पतले फोन की सूची में जल्दी ही एक और नाम जुड़ने वाला है। मोटोरोला ने अपने पतले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस फोन को महीने 5 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
(Motorola Edge 70, Image Credit: X)
- लॉन्च डेट: 5 नवंबर, Motorola Poland की साइट से पुष्टि हुई।
- अब तक का सबसे पतला मोटोरोला फोन, सिर्फ 6mm मोटाई के साथ।
- 68W फास्ट चार्जिंग, 4800mAh बैटरी के साथ लंबे समय तक बैकअप।
नई दिल्ली: Motorola Edge 70: एप्पल और सैमसंग के बाद अब मोटोरोला भी अपना पतला फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अगले महीने Motorola Edge 70 को लॉन्च करने जा रही है। इस पतले फोन की लॉन्चिंग डेट के साथ बैटरी कैपेसिटी की जानकारी भी सामने आ गई है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होगा। यह फोन कब लॉन्च होगा, इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत कितनी हो सकती है? आइए जानते हैं
Motorola Edge 70 का संभावित फीचर्स
Motorola Edge 70 स्मार्टफोन 5 नवंबर को चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि Motorola Poland पेज पर जारी टीजर से हुई है। वेबसाइट के अनुसार, फोन में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को अल्ट्रा स्लिम बिल्ड के साथ पेश करेगी।
अपकमिंग Edge 70 मॉडल Motorola का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी थिकनेस सिर्फ 6mm तक हो सकती है। इसमें Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स, OIS के साथ 50MP मेन कैमरा और 120-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन अनुमान है कि इसे Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन की राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दी जाएगी।
कलर ऑप्शन और कीमत
लीक्स के मुताबिक, Motorola Edge 70 को तीन कलर पैनटोन ब्रॉन्च ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड ऑप्शन में पेश किया जाएगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 73,100-82,700 रुपये के बीच हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Realme GT 8 Pro: Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ Realme का नया धमाका, नवंबर में होगा धमाकेदार लॉन्च
- Karwa Chauth 2025: ये एक डिश भोग में नहीं चढ़ाई, तो अधूरी रह जाएगी पूजा, जानें कैसे बनाएं चावल के फरे?
- ESIC Recruitment 2025: ESIC में निकली फैकल्टी की बंपर भर्ती, लाखों की सैलरी और सीधा वॉक-इन इंटरव्यू से सिलेक्शन

Facebook



