Rajnandgaon Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की बहार, छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकास विभाग में बंपर भर्ती, अंतिम तिथि है करीब

Rajnandgaon Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की बहार, छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकास विभाग में बंपर भर्ती, अंतिम तिथि है करीब

Rajnandgaon Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की बहार, छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकास विभाग में बंपर भर्ती, अंतिम तिथि है करीब

(Rajnandgaon Vacancy 2025, Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: September 12, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: September 12, 2025 11:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • पद: समन्वयक (₹30,000) और एमआईएस सहायक (₹20,000)
  • योग्यता: स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान + अनुभव अनिवार्य
  • आवेदन माध्यम: सिर्फ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें

राजनांदगांव: Rajnandgaon Vacancy 2025: कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिवासी विकास विभाग) द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन हेतु समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर एक वर्ष के लिए अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती जिला एवं अनुभाग स्तर पर होगी और चयनित उम्मीदवारों के निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।

Rajnandgaon Vacancy 2025: कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में समवन्यक और एमआईएस सहायक के पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। यह पद अशासकीय, सीमित अवधि वाले और मानदेय आधारित होंगे। केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 18 सितंबर 2025 की संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ‘कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, राजनांदगांव, पिन कोड-491441’ पते पर भेजना होगा। लिफाफे पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए। अंतिम तिथि और समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पात्रता, नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप और अन्य जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजानांदगांव के सूचना पटल पर या जिले की आधिकारिक वेबसाइट rajnandgaon.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।

 ⁠

रिक्त पदों का विवरण

1. पद का नाम- जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम)

पद संख्या- 01
मानदेय- 30,000 रुपये/माह
स्तर- जिला स्तर
अवधि: 1 वर्ष

2. एमआईएस सहायक ( सहायक-वन अधिकार अधिनियम)

पद संख्या: 01
मानदेय: 20,000 रुपये/माह
स्तर: चिन्हित अनुभाग स्तर
अवधि: 1 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। कम्प्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए, जिसमें एमएस ऑफिस इत्यादि सम्मिलित है।

अनुभव

समन्वयक पद के लिए: 3 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
सहायक पद के लिए: 2 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
(FRA संबंधित NGO से अनुभव प्रमाणपत्र अनिवार्य)

आयु सीमा एवं शर्तें

अधिकतम आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिये, इस आशय का प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें और स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ 18.09.2025 तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजें।
  • लिफाफे में स्पष्ट रूप से ‘आवेदित पद का नाम’ लिखें और इसे कार्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजनांदगांव, पिन कोड- 491441 में भेजें।
  • हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

चयन प्रक्रिया

  • पात्र आवेदकों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
  • साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • मूल प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
  • चयन प्रक्रिया में 50% अंक स्नातक के अंकों पर और 50% अंक साक्षात्कार पर आधारित होंगे।
  • चयनित उम्मीदवारों को 2 सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

साक्षात्कार पर दिये जाने वाले अंकों का विवरण-

क्र. योग्यता अंक भार
1 स्नातक में प्राप्त प्रतिशत का 50%
2 साक्षात्कार का अंक 20 अंक
3 कार्य अनुभव (प्रत्येक 01 वर्ष के लिए 04 अंक, अधिकतम-20 अंक) 20 अंक
4 कम्प्यूटर संबंधी कौशल परीक्षा 10 अंक


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।