UPSC CDS 1 Recruitment 2026: यूपीएससी सीडीएस-1 के 451 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए सिर्फ कुछ स्टेप्स में कैसे कर सकते हैं अप्लाई!

यूपीएससी ने CDS परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 451 पदों पर नियुक्ति होगी। अभ्यर्थियों को पात्रता जांचकर निर्धारित तिथि तक UPSC की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

UPSC CDS 1 Recruitment 2026: यूपीएससी सीडीएस-1 के 451 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए सिर्फ कुछ स्टेप्स में कैसे कर सकते हैं अप्लाई!

(UPSC CDS 1 Recruitment 2026 / Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: December 12, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: December 12, 2025 2:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPSC ने CDS (I) 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया।
  • कुल 451 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • IMA, INA, AFA और OTA के लिए आवेदन आमंत्रित

UPSC CDS 1 Recruitment 2026: अगर आप देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ा मौका आया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (CDS) (1) 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बना सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किस-किस अकादमी के लिए निकली वैकेंसी?

CDS (1) 2026 के तहत कई प्रतिष्ठित सैन्य अकादमियों में भर्ती की जाएगी, जिनमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एयर फोर्स एकेडमी (AFA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपनी आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स चुनना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2025 है।

रिक्तियां और कोर्स डिटेल्स

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून: 162nd (DE) Jan 2027 (13 NCC) – 100
  • इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला: Jan 2027 एग्जीक्यूटिव/हाइड्रो (6 NCC + 1 हाइड्रो) – 26
  • एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद: 221 F(P) Jan 2027 (3 NCC) – 32
  • OTA चेन्नई: 125th SSC मेन Apr 2027 – 275
  • OTA चेन्नई: 125th SSC विमेन Apr 2027 – 18

पात्रता व आयु सीमा

IMA और INA के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। OTA के लिए जन्म तिथि 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए। वहीं AFA में आवेदन करने वालों की आयु 20 से 24 वर्ष, 1 जनवरी 2027 तक निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता प्रत्येक अकादमी के अनुसार अलग-अलग है।

 ⁠

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST और सभी महिला अभ्यर्थियों पर शुल्क लागू नहीं है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी।

  • लिखित परीक्षा
  • SSB इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
  • वैध ईमेल और मोबाइल नंबर से नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षिक और कोर्स से संबंधित जानकारी भरें।
  • मांगे गए स्कैन डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • 30 दिसंबर 2025, शाम 6:00 बजे से पहले फॉर्म सबमिट कर दें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।