(World AIDS Day 2025/ Image Credit: IBC24 News Customize)
World AIDS Day 2025: हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य एचआईवी/ए़ड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संक्रमित लोगों का समर्थन करना और इस बीमारी से अपनी जान गंवाने वालों को याद करना है। यह दिन दुनियाभर में पिछले 37 सालों से मनाया जा रहा है?
एड्स एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जिसे रोकने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। यह बीमारी HIV (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) के कारण होती है। यह वायरस इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है और शरीर की CD4 सेल्स को नष्ट करता है। समय के साथ यह संक्रमण एड्स में बदल जाता है।
विश्व एड्स दिवस की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। WHO के पब्लिक इनफार्मेशन ऑफिसर जेम्स डब्ल्यू. बन और थॉमस नेटर ने इसे पहली बार मनाने की पहल की थी। पहली विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 1988 को मनाया गया। शुरुआत में WHO इसे आयोजित करता था, लेकिन 1997 में UNAIDS ने World AIDS Campaign शुरू की और तब से हर साल 1 दिसंबर को यह दिन मनाया जाता है।
हालांकि आज जागरूकता बढ़ी है, फिर भी एचआईवी/एड्स से जुड़ा भेदभाव और गलतफहमियां अभी भी मौजूद हैं। इस दिन के अभियान लोगों को संक्रमण, रोकथाम और सुरक्षित व्यवहार के बारे में सही जानकारी देने में मदद करते हैं। यह दिन समाज में समझ और समर्थन बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस साल की थीम है- ‘Overcoming disruption, transforming the AIDS response’ इसका मतलब है- ‘बाधाओं को पार कर, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव।’ इसका संदेश यह है कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई को नई दिशा देने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बिना रुकावट मजबूत करना होगा यानी कि इलाज, रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने के लिए समुदाय, सरकार और संगठनों को बेहतर तालमेल बनाना होगा।