Weight Loss Tips

Weight Loss Tips: सर्दियों के मौसम में रोजाना सुबह खाली पेट पीएं ये पानी, कुछ ही दिन में कम हो जाएगा बढ़ा हुआ वजन

Weight Loss Tips: सर्दियों के मौसम में रोजाना सुबह खाली पेट पीएं ये पानी, कुछ ही दिन में कम हो जाएगा बढ़ा हुआ वजन

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2023 / 03:44 PM IST, Published Date : December 9, 2023/3:44 pm IST

Weight Loss Tips: आजकल हर कोई अपने बढ़ने वजन और शरीर में आई चर्बा से परेशान है। पेट में बढ़ती चर्बी के कारण कई लोगों को शर्मिंदगी महसूस भी होती है। ऐसे में वो कई तरह के तरीके आजमाते हैं। महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप भी अपने पेट की लटकती हुई तोंद और बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो हम यहां आपको एक ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं। बस आपके इसे रोज सुबह 7 बजे से पहले ही पीना होगा। आइए जानते हैं…

Read More: Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए सिर्फ फल और सब्जी खाने वाले सावधान! सेहत को पहुंचा सकता हैं नुकसान, जानिए कैसे

वजन घटाने के उपाय (Weight Loss Tips)

सौंफ और मेथी का पानी

वजन घटाने के लिए आपको रोज सुबह उठकर सौंफ और मेंथी का पानी पीना होगा। इसके लिए सौंफ और मेथी को छानकर अलग कर लें। अब बचे हुआ पानी को पी जाएं। अगर आपको ये पानी कड़वा लगे तो आप इसमें शहद मिला सकते हैं। पानी पीने के बाद भीगे हुए सौंफ और मेंथी के बीजों को चबाकर खा भी सकते हैं। इससे पाचन में मदद मिलेगी।

Read More:Winter Health Tips: ठंड के दिनों में क्या आपके भी पैरों की उंगलियों में होती है सूजन..? आज ही फॉलो करें ये घरेलू उपाय

सौंफ और मेथी का पानी पीने के फायदे

  • सौंफ और मेंथी का पानी पीने से शरीर एनर्जी से भरपूर रहता है। इससे भूख कम लगती है। साथ ही वजन भी तेजी से घटने लगता है।
  • खाली पेट सौंफ और मेंथी का पानी पीने से शरीर अच्छी तरह डिटॉक्स हो जाता है। इससे शरीर की सारी गंदगी मल के माध्यम से बाहर निकल जाती है।
  • मेथी सौंफ पानी पीने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • मेथी और सौंफ का पानी खाने को पचाने में काफी मदद करता है।
  • अगर आप रोजाना मेथी और सौंफ का पानी पीते हैं तो इसका जल्द ही आपके शरीर में असर दिखेगा और वजन भी तेजी से कम होगा।

(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए दी गई है। यदि ऐसी कोई समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp