लॉकडाउन की मजबूरी.. बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल में रोमांस कर रही थी महिला.. तभी फंस गया टॉय

The compulsion of lockdown.. the woman was romancing in the video call with the boyfriend.. then the toy got stuck

लॉकडाउन की मजबूरी.. बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल में रोमांस कर रही थी महिला.. तभी फंस गया टॉय
Modified Date: November 29, 2022 / 06:26 am IST
Published Date: December 17, 2021 11:56 am IST

इंग्लैंड। कोरोना और लॉकडाउन के कारण बच्चे स्कूलों से दूर हो गए हैं, नौकरी पेशा लोग ऑफिसेस से दूर हो गए हैं और लवर्स एक दूसरे से दूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे मीम्स देखे होंगे जिसमें ये बताया जाता है कि प्रेमी जोड़ों के लिए लॉकडाउन कितना मुश्किल है क्योंकि वो एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे। ऐसे में वीडियो कॉल ही पास रहने का एक मात्र चारा बचता है। अक्सर कपल्स वीडियो कॉल पर ही रोमांस शुरू कर देते हैं मगर इन दिनों इंग्लैंड की एक महिला चर्चा में है क्योंकि वीडियो कॉल पर रोमांस के दौरान उसकी मुश्किलें ऐसी बढ़ गईं कि उसे अस्पताल जाना पड़ा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्राइवेट पार्ट में फंस गया एडल्ट टॉय
रिपोर्ट के मुताबिक रोजी एडल्ट टॉय का इस्तेमाल कर रही थीं जब वो उनके शरीर के अंदर चला गया। काफी कोशिशों के बावजूद जब वो उसे निकालने में असमर्थ रहीं तो उन्हें अचानक ही अपनी फ्लैट मेट के साथ अस्पताल जाना पड़ा। रोजी के अनुसार ये उनके लिए बेहद शर्मनाक अनुभव था।

 ⁠

पढ़ें- गावस्कर की सलाह.. कप्तानी मसले पर कोहली के बयान पर गांगुली को तस्वीर साफ करनी चाहिए

जब डॉक्टर्स ने एक्स-रे किया तो शरीर के अंदर 10 सेंटीमीटर लंबा और 4 सेंटी मीटर चौड़ा सिलिकॉन टॉय पाया जिसे देखकर वो भी दंग रह गए। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के ही टॉय को शरीर से मैनुअली निकाल लिया।

पढ़ें- भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, 4 अन्य विधायक भी दे चुकें हैं इस्तीफा

चोटिल हो सकते थे महिला के अंदरूनी अंग

महिला ने बताया कि जैसे ही उसने और उसके बॉयफ्रेंड ने इस घटना को देखा तो दोनों डर गए। महिला ने घरेलू उपकरणों से उसे बाहर निकालने की कोशिश की मगर जब स्थिति बिगड़ती दिखी तो उसे हड़बड़ी में दोस्त के साथ अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि अगर टॉय को समय से नहीं निकाला जाता तो महिला के अंदरूनी अंग बूरी तरह चोटिल हो सकते थे।

पढ़ें- Kia Carens की तस्वीरें आई सामने.. सन रुफ के साथ मिलेंगे कई फीचर्स…जानिए

सेंट्रल लंदन की रहने वाली 21 साल की रोजी सनशाइन के साथ रोमांस के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि उनकी मुसीबतें बढ़ गईं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक रोजी अपने लॉन्ग डिस्टेंस बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर बातें कर रही थीं जब बातें रोमांचक होने लगीं और दोनों वीडियो कॉल पर ही रोमांटिक पल शेयर करने लगे। रोजी ने रोमांच बढ़ाने के लिए एडल्ट टॉय का इस्तेमाल किया मगर यही उनकी सबसे बड़ी भूल थी।

 


लेखक के बारे में