गावस्कर की सलाह.. कप्तानी मसले पर कोहली के बयान पर गांगुली को तस्वीर साफ करनी चाहिए
Ganguly should clear picture on Kohli's statement on captaincy issue: Gavaskar कप्तानी मसले पर कोहली के बयान पर गांगुली को तस्वीर साफ करनी चाहिये : गावस्कर
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर ( भाषा ) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि कप्तानी के मसले पर विराट कोहली के विरोधाभासी बयान पर सौरव गांगुली ही तस्वीर साफ कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिये कि यह विरोधाभास कैसे आया ।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई ने इस स्टार बल्लेबाज से फैसले पर पुनर्विचार के लिये कहा था । गांगुली ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इसका खंडन किया ।
पढ़ें- दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के अब तक 10 मामले सामने आए, किसी की हालत गंभीर नहीं: जैन
गावस्कर के मुताबिक‘‘ कोहली का बयान शायद बीसीसीआई के लिये नहीं है । मुझे लगता है कि उस व्यक्ति से सवाल पूछा जाना चाहिये कि कोहली को ऐसा संदेश कैसे गया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और उनसे पूछा जाना चाहिये कि यह विरोधाभास क्यो है ।वह ही इसके बारे में जवाब दे सकेंगे ।’
पढ़ें- Kia Carens की तस्वीरें आई सामने.. सन रुफ के साथ मिलेंगे कई फीचर्स…जानिए
कोहली ने यह भी कहा था कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टीम के चयन से 90 मिनट पहले उन्हें बताया कि वह वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं । गावस्कर ने कहा कि चयन समिति के अध्यक्ष ने कोई गलती नहीं की ।
पढ़ें- भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, 4 अन्य विधायक भी दे चुकें हैं इस्तीफा
गावस्कर ने कहा ,‘‘ यहां क्या विवाद है ।चयन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया कि अब वनडे कप्तानी उनके पास नहीं है । इसमें क्या गलत है । चयन समिति को इसका अधिकार है । कप्तान के पास मतदान का अधिकार नहीं होता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा तो नहीं है ना कि मीडिया से उन्हें पता चला या एक सवारी विमान के कमांडर ने इसकी घोषणा की । उसे चयन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वह अब कप्तान नहीं है । इसमें क्या गलत है । चयन समिति के अध्यक्ष और उनके बीच संवाद हुआ और ऐसा ही होना चाहिये। ’’

Facebook



