वेलेंटाइन डे पर कॉलेज के छात्र ‘वर्जिन पेड़’ की करते थे पूजा, मान्यता धागा की जगह बांधते थे ‘कंडोम’, छात्राओं के भारी विरोध के बाद बंद हुई प्रथा

वेलेंटाइन डे पर कॉलेज के छात्र ‘वर्जिन पेड़’ की करते थे पूजा, मान्यता धागा की जगह बांधते थे 'कंडोम', छात्राओं के भारी विरोध के बाद बंद हुई प्रथा

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लवर्स का फेवरेट वीक तो चल ही रहा है, वेलेंटाइन डे भी नजदीक है। इस मौकेपर आपको बता दें कि वेलेंटाइन डे के दिन दिल्‍ली के एक कॉलेज में बेहद अजीबोगरीब प्रथा निभाई जाती थी।

जानकारी के मुताबिक वैलेंटाइन डे के दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हिंदू कॉलेज के छात्र कुआंरे (वर्जिन ) पेड़ की पूजा करते थे । कुआंरे (वर्जिन ) पेड़ की इस पूजा में छात्र इस पेड़ पर कंडोम भी बांधते थे। कई सालों से ये प्रथा चली आ रही थी, इस प्रथा का यहां की छात्राएं विरोध भी करती थीं।

Read More News: मशहूर पंजाबी सिंगर मान ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कहा- मैं किसान हूं, ये बात नहीं भूल सकता…

छात्राओं का कहना था कि यह प्रथा नहीं छोटी मानसिकता है, ये प्रथा महिला को वस्तु के तौर पर प्रदर्शित करती है। छात्राओं ने इस प्रथा के विरोध में कई बार अपनी आवाज भी बुलंद की, इसी का नतीजा था कि वर्षो से चली आ रही इस परंपरा को अब बदल दिया गया है।

Read More News: मोदी के पक्ष में नारे लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वकील को पीटा, BJP  के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने की निंदा, कहा गुंडावाहिनी

कुआंरे (वर्जिन ) पेड़ की पूजा करने वाले छात्र इसे अपने लिए एक अवसर की तरह देखते थे। छात्रों की सोच थी कि इस तरह इस पेड़ की पूजा करने से उन्हें उनका मनचाहा प्यार मिल जाएगा। यहां के छात्र पिंजरा तोड़ और दमदमी माई की भी पूजा करते थे। कॉलेज की इन प्रथाओं का तात्कालिक समय भी भारी विरोध होता था। विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।