Home remedy for fever: इस मसाले के एक चुटकी सेवन से छूमंतर हो जाएगा बुखार, इस तरह से करें इस्तेमाल

Use asafetida in fever : हींग में एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो आपको हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज बुखार को उतारने के लिए हींग एक रामबाण औषधि साबित हो सकती है।

Home remedy for fever: इस मसाले के एक चुटकी सेवन से छूमंतर हो जाएगा बुखार, इस तरह से करें इस्तेमाल

Consuming a pinch of asafoetida will cure fever, use it in this way

Modified Date: December 29, 2022 / 11:08 pm IST
Published Date: December 29, 2022 11:08 pm IST

नई दिल्ली। Use asafetida in fever : हींग एक मसाला है जोकि आपको हर भारतीय किचन में आसानी से देखने को मिल जाती है। हींग को खाने में स्वाद और महक को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हींग में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपको कई सेहत लाभ प्रदान करते हैं। हींग के सेवन से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त बना रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी कई समस्याओं जैसे- गैस, जलन और एसिडिटी से बचे रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग के उपयोग से आप बुखार जैसी बीमारी से भी निजात पा सकते हैं?

बुखार में हींग सेवन के फायदे

Use asafetida in fever : हींग में एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो आपको हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज बुखार को उतारने के लिए हींग एक रामबाण औषधि साबित हो सकती है। इसके लिए आपको हींग की पट्टी बनाकर इस्तेमाल करनी पड़ती है।

Use asafetida in fever : ऐसे बनाए हींग की पट्टी

हींग की पट्टी बनाने के लिए आप एक पतला कपड़ा या कागज लें।

 ⁠

फिर आप एक चम्मच में थोड़ा पानी लें और उसमें एक चुटकी हींग को डालें।

इसके बाद आप हींग को अच्छी तरह मिलाकर कपड़े या कागज को इस पानी में भिगो लें।

फिर आप इस पट्टी को बुखार के रोगी के सिर पर लगाकर थोड़ी देर तक छोड़ दें।

फिर आप देखेंगे की धीरे-धीरे बुखार कम होने लगेगा।

इसके अलावा अगर आप पैरों के तलवों पर भी हींग के पानी से मसाज करते हैं तो इससे शरीर का तापमान कम होने लगता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में