Father’s Day 2025: ‘कंधों पर झुलाया, कंधों पर घुमाया.. पापा की बदौलत ही जीवन खूबसूरत बन पाया’.. इस फादर्स डे पर अपने PAPA को खास अंदाज में करें विश

Fathers Day 2025: इस फादर्स डे पर अपने PAPA को खास अंदाज में करें विश| Fathers Day 2025 Wishes, Quotes, Status in Hindi

Father’s Day 2025: ‘कंधों पर झुलाया, कंधों पर घुमाया.. पापा की बदौलत ही जीवन खूबसूरत बन पाया’.. इस फादर्स डे पर अपने PAPA को खास अंदाज में करें विश

Father's Day 2025/Image Credit: Pexels

Modified Date: June 14, 2025 / 08:15 am IST
Published Date: June 14, 2025 8:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • फादर्स डे रविवार, 15 जून को मनाया जाएगा
  • फादर्स डे की शुरुआत 1910 अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई थी
  • वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाने की पहल की

Father’s Day 2025: जीवन में जिस तरह मां के प्यार की जरूरत होती है ठीक उसी तरह कठिनाईयों का सामना करने के लिए पिता के साथ की भी आवश्यकता होगी है। पिता का प्यार सबसे अनमोल होता है, जो हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करता है। पिता ही हैं जो अपने बच्चों को चुनौतियों का सामना करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए पिता के लिए भी दुनिया में एक खास दिन बनाया गया है। जी हां, मदर्ड डे, बेटी दिवस के साथ-साथ दुनिया में फादर्स डे भी कुछ लोग धूमधाम से मनाते हैं। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 15 जून को ये दिन मनाया जाएगा। इस कास दिन को आप कैसे स्पेशल बना सकते हैं, इसके लिए नीचे हम आपको कुछ शायरी, विश और  गिफ्ट आइडिया यहां बताने जा रहे हैं..

Fathers Day 2025 Wishes, Quotes, Status in Hindi

Happy Father’s Day 2025 Wishes

1. बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने
गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया आपने
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया!
Happy Father’s Day Dear Papa!

2. पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

 ⁠

3. जब दुनिया को आपके जैसे पिता मिल जाएं
तो सुपरहीरो की क्या जरूरत है?
Happy Father’s Day, Papa!

4. शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि
तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो,
इसलिए मैं इसे सरल ही रखूंगा:
मैं तुमसे प्यार करता हूं। हैप्पी फादर्स डे!

5. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया!
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!

Father’s Day 2025 गिफ्ट आइडिया

Father’s Day 2025: फादर्स डे पर आप अपने पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए एक प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं। आप चाहें तो उनके लिए हाथ से कुछ बना सकते हैं। उनके साथ समय बिता सकते हैं या बस उन्हें गले लगाकर कह सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं। चाहे वो एक छोटा सा कार्ड हो या कोई खास फोटो दे सकते हैं।


लेखक के बारे में