अलमारी में होने चाहिए ये आउटफिट्स, फैशन और स्टाइल में लगेंगे चार चांद

Girls Fashion Tips: कई बार तो बहुत से ड्राई ट्राई करने के बाद भी समझ नहीं आता कि कौन सा कपड़ा इनको एक परफेक्ट लुक देगा।

अलमारी में होने चाहिए ये आउटफिट्स, फैशन और स्टाइल में लगेंगे चार चांद

Fashion Tips

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 13, 2022 8:07 pm IST

Girls Fashion Tips: लंबे समय के बाद अब धीरे-धीरे सभी ऑफिस खुलने लगे हैं। लड़कियों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें ऑफिस जाने या फिर बाहर घूमने फिरने जाने के दौरान कपड़ों की कमी सबसे ज्यादा खलती है। लड़कियां अपनी अलमारी के सामने खड़ी होकर घंटों सोचती हैं कि आज क्या पहनना चाहिए। कई बार तो बहुत से ड्राई ट्राई करने के बाद भी समझ नहीं आता कि कौन सा कपड़ा इनको एक परफेक्ट लुक देगा।

ऐसे में आपको अपनी वार्डरोब में कुछ ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जो हमेशा आपके काम आएं। पार्टी हो या ऑफिस आप फटाफट बिना सोचे ही उन्हें कैरी कर सकेंगे। आज हम आपको ऐसे बेसिक गो-टू आउटफ़िट्स और ऐक्सेसरीज़ के बारे में बता रहे हैं जो आपके पास जरूर होनी चाहिए। इससे आप स्टाइलिश भी लगेंगी।

इन चीजों को करें शामिल

स्मार्ट वॉच

आपकी वार्डरोब में एक स्टाइलिश वॉच भी होनी चाहिए। ये एक ऐसी ऐक्सेसरी है जो काफी आकर्षक और एलिगेंट लगती है। आप किसी भी आउटफिट के साथ एक स्टाइलिश रिस्ट वॉच पहन सकती हैं। इसके साथ आपको ज्वैलरी पहनने की भी जरूरत नहीं होगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से स्मार्ट वॉच या फिर कोई दूसरी क्लासिक वॉच खरीद सकते हैं।

 ⁠

सफेद शर्ट

आपके पास एक अच्छी फिटिंग की सफेद शर्ट हमेशा होनी चाहिए। सफेद शर्ट में आप कम ड्रेसी होकर भी आकर्षित लग सकते हैं। खासकर फॉर्मल इंटरव्यू या फिर मीटिंग के दौरान सफेद शर्ट बहुत सोबर लुक देती है। ये एक परफेक्ट एलिगेंट वर्क अटायर है। आप इसे किसी भी फॉर्मल ट्राउज़र के साथ पहन सकती हैं। आप इसे स्कर्ट या जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

व्हाइट स्नीकर्स

आपके पास एक व्हाइट स्नीकर्स का पेयर बेहद जरूर है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। आप डेनिम, ड्रेसेस और शॉर्ट्स के साथ स्नीकर्स पेयर करेगी तो बहुत स्मार्ट लुक आएग। स्नीकर्स काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। ये हर आउटफिट के साथ मैच करते हैं।

ब्लैक ड्रेस

आपके पास हमेशा एक ब्लैक ड्रेस जरूर होनी चाहिए। ब्लैक ड्रेस एक क्लासिक पीस है। ब्लैक वर्सेटाइल ड्रेस आपके बहुत काम आएगी। आप इसे फॉर्मल मीटिंग या फिर किसी पार्टी में पहन सकती हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करते हुए आप इसे अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप कैजुअल स्नीकर्स कैरी करें या फिर हाई हील सबसे ज्यादा स्मार्ट लगता है।

सनग्लासेस

सनग्लास तो आपके पास जरूर होने चाहिए। सन ग्लास न सिर्फ आपको धूप से बचाते हैं बल्कि ये स्टाइलिश लुक भी देते हैं। एविएटर्स, कैट-आई, ओवर-साइज़ या वेफरर्स में से कोई भी स्टाइल का सनग्लास ले सकते हैं जो आपके चेहरे पर सूट करे। घर से निकलते वक्त अपने सनग्लास लेकर जाना बिल्कुल भी न भूलें।


लेखक के बारे में