Chehre Ki Khubsurti Kaise Badhaye: खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्पर्म से फेशियल करवा रहीं महिलाएं, तीन बार इस्तेमाल करने से दमकने लगता है चेहरा, जानिए कितना आता है खर्च?
Chehre Ki Khubsurti Kaise Badhaye: खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्पर्म से फेशियल करवा रहीं महिलाएं, तीन बार इस्तेमाल करने से दमकने लगता है चेहरा
नई दिल्लीः Chehre Ki Khubsurti Kaise Badhaye कहते हैं सुंदरता ही महिलजाओं का असली गहना है। अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई प्रकार की जतन करतीं हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि खूबसूरत दिखने के लिए महिलाए किसी भी हद तक जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण हाल में देखने को मिला है। दरअसल महिलाएं खुद को जवान और खूबसूरत बनाए रखने के लिए स्पर्म से फेशियल करवा रही है। बता दें कि कुछ साल पहले भी ऐसा मामला सामने आया था, जब लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान कार्डिग अरेस्ट से एक नामी इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई थी।
Chehre Ki Khubsurti Kaise Badhaye मिली जानकारी के अनुसार सैल्मन मछली के स्पर्म की डिमांड बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि महिलाएं इसका इस्तेमाल खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कर रहीं हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन जैसे मशहूर चेहरे इसे पसंद करते हैं।
बताया गया कि ये प्रोडक्ट स्पर्म का ही एक हिस्सा है, जिसे साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। इंजेक्शन को कोलेजन, नए रक्त और पोषक तत्वों को स्टिमुलेट यानी उत्तेजित करने के लिए आंखों के आसपास की स्किन पर लगाया जाता है। इसके कारण त्वचा की टाइटनेस और थिकनेस, मुंहासे, लालपन और सूजन जैसी स्थिति में सुधार होता है।
मीडिया रिपोर्ट में स्किन एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि यह बोटॉक्स से ज्यादा सही है, इसे प्राकृतिक बताया गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि बोटोक्स और फिलर अभी भी लोकप्रिय हैं और चेहरे की संरचना, झुर्रियों में कमी और उसे पतला करने के लिए प्रभावी हैं। सैल्मन स्पर्म फेशियल के एक सेशन का खर्च 275 पाउंड (करीब 28 हजार रुपए) है। इसमें बेहतर नतीजों के लिए दो से तीन बार ट्रीटमेंट लेना पड़ता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



