2nd Phase Polling Today: वायनाड समेत केरल में आज सभी सीटों पर मतदान.. राहुल गांधी समेत इन केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत होगी EVM में लॉक
2nd Phase Polling Today
2nd Phase Polling Today: तिरुअनंतपुरम: आज देशभर के 13 राज्यों के 88 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के तहत मतदान संपन्न होगा। इनमे छत्तीसगढ़ की तीन सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद शामिल हैं।
Lok Sabha Election 2024 Live Update
बात करें अगर केरल राज्य की तो यहाँ आज एक ही चरण में चुनाव समपन्न हो जाएगा यानी यहाँ के सभी 20 सीटों पर वोटिंग होगी। यहाँ के वायनाड सीट से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मैदान में हैं। इसी तरह दो केंद्रीय मंत्री, एक राज्य मंत्री, तीन अभिनेता और कुछ विधायकों की किस्मत दांव पर है।
2nd Phase Polling Today: 194 उम्मीदवारों में से 25 महिलाकेरल की 20 लोकसभा सीट के लिए मैदान में मौजूद 194 उम्मीदवारों में से 169 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। वडकारा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक चार महिला उम्मीदवार हैं।
आयोग ने बताया कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 66,303 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अन्य कदम भी उठाए गए हैं। केरल पुलिस और केंद्रीय बल 13,272 स्थानों पर कुल 25,231 बूथों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

Facebook



