BJP Gave Ticket To Arun Govil

BJP Gave Ticket To Arun Govil : बीजेपी की पांचवी सूची जारी, भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मिला टिकट, यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

BJP Gave Ticket To Arun Govil: BJP's fifth list released, Arun Govil, who played the role of Lord Shri Ram, got the ticket, will contest Lok Sabha elections from here.

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : March 24, 2024/9:44 pm IST

BJP Gave Ticket To Arun Govil : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। होली के एक दिन पहले बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है। तो वहीं रामानंद सागर की रामयण में भगवान श्रीराम का किरदान​ निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है। लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस समय देश में राम लहर की झलक देखी जा रही है। ऐसे में अरुण गोविल को टिकट देने से बीजेपी की काफी फायदा होने वाला है।

read more : Kangana Ranaut will contest Lok Sabha Elections : बीजेपी की पांचवी सूची जारी, कंगना रनौत को मिला टिकट, यहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव 

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी बीजेपी ने अपना उम्मदवार बनाया है। बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है। इतना ही नहीं कांगड़ा सीट पर डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

टिकट घोषित होने के बाद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है, आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं इसका पालन करता हूं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान का फैसला। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखता हूँ। धन्यवाद..

लिस्ट में यूपी की 13 सीटों पर और राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

 

बता दें कि वरूण गांधी का नाम लिस्ट में नहीं है। उनकी वहीं उनकी मां मेनका गांधी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की पांचवीं सूची के आने से पहले कानपुर के मौजूदा सांसद बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी गई चिट्ठी सार्वजनिक की। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp