यादगार बनेगा 25 मई का दिन, जनता को फ्री में मिलेगी ये चीजें, बस करना होगा ये काम
यादगार बनेगा 25 मई का दिन, जनता को फ्री में मिलेगी ये चीजें, बस करना होगा ये काम! Free entry into bus and park
रांची: Free entry into bus and park लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने जा रहा है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। इसी बीच रांची नगर निगम ने बड़ी पहल की है। जिसमें मतदान करने वाले लोगों को कई तरह की चीचे निशुल्क दी जा रही है।
Read More: यूपी में अखिलेश यादव को बड़ा झटका, जौनपुर में पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा
Free entry into bus and park जानकारी के अनुसार, 25 मई के दिन मतदाताओं के लिए पार्क में प्रवेश एवं सिटी बस में सफर करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। पार्क में मतदान करने वाले शहरवासी के साथ आए नाबालिग बच्चों को भी प्रवेश की सुविधा बहाल रहेगी। इसके लिए आपको मतदान के बाद ऊंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही दिखाना होगा। जिसके बाद आपको बस और पार्क पर फ्री एंट्री रहेगी।
निगम के प्रशासक अमीत कुमार ने रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से मतदान दिवस के दिन मतदाता होने के कर्तव्य का निर्वहन ठीक प्रकार से और मतदान ज़रूर करने का आह्वान किया है।

Facebook



