MP Lok Sabha Election 2024: दांव पर कई नेताओं का करियर! नतीजे तय करेंगे इन नेताओं के सियासी भविष्य | MP Lok Sabha Election 2024

MP Lok Sabha Election 2024: दांव पर कई नेताओं का करियर! नतीजे तय करेंगे इन नेताओं के सियासी भविष्य

MP Lok Sabha Election 2024: दांव पर कई नेताओं का करियर! नतीजे तय करेंगे इन नेताओं के सियासी भविष्य

Edited By :   Modified Date:  May 25, 2024 / 11:31 PM IST, Published Date : May 25, 2024/11:31 pm IST

भोपाल: MP Lok Sabha Election 2024 मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव कई दिग्गज नेताओं के लिए सियासी भविष्य का चुनाव बन गया है। वीडी शर्मा, दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। अगर जीत हासिल हुई तो भविष्य संवर जाएगा।

Read More: Contract Employees Layoff: आचार संहिता के बीच संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला, 19 जून के बाद हो जाएंगे बेरोजगार

MP Lok Sabha Election 2024 मौजूदा लोकसभा इलेक्शन कई नेताओं का सियासी भविष्य तय करने वाला है। चुनाव जीते तो सियासी करियर में चार चांद लग जाएंगे और हार गए तो करियर खत्म यह फार्मूला केवल पहली दूसरी बार चुनाव लड़ रहे नेताओं पर लागू नहीं होगा। बल्कि सुबह की सियासत तय करने वाले सियासी दिग्गजों पर भी लागू होगा। अगर बात करें तो दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की, तो दिग्विजय सिंह राजनीतिक संन्यास लेने की घोषणा के बाद लड़ रहे चुनाव हैं और शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में अहम भूमिका मिलने की संभावना है।

Read More: मोदी ने दी जेल भेजने की धमकी, तो तेजस्वी बोले ‘बिहारी गुजराती से डरता नहीं…एक बार हाथ लगाकर दिखाइए 

वहीं वीडी शर्मा को जीत मिलने के बाद केंद्र में अहम पद मिलने की संभावना और पार्टी में भूमिका बदलने की उम्मीद है। इधर कांग्रेस की बात करें तो जीतू पटवारी और उमंग सिंघार का राजनीतिक भविष्य उनकी लोकसभा चुनाव की परफॉरमेंस से तय होगा। फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र सिंह और गणेश सिंग जीते तो सियासी वापसी होगी। वहीं सुधीर गुप्ता, रोडमल नागर और जनार्दन मिश्र के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका मिला है। हार हुई तो इन नेताओँ का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा।

Read More: Karnataka Gang War Video: ये देखिए कर्नाटक का कांग्रेस मॉडल.. बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, शख्स को कार ने कुचला, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज 

चुनाव के रिजल्ट 4 जून को आएंगे लेकिन बीजेपी और कांग्रेस अपने नेताओं की जीत और परफॉर्मेंस के प्रति अश्वस्त नजर आ रहे हैं। भले ही एमपी की राजनीति में सियासी दल लगातार कई अलग-अलग दावे कर रहे हों। लेकिन, किसके दावे में कितना दम है, उसकी असली तस्वीर तो 4 जून को चुनावी रिजल्ट के वक्त तय होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो