CG Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए जिला कांग्रेस सचिव, कहा कांग्रेस में रहकर घुटन महसूस हो रही थी
कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए जिला कांग्रेस सचिव, कहा कांग्रेस में रहकर घुटन महसूस हो रही थी
Lok Sabha Election Result 2024
भिलाई: District Congress Secretary Rameshwar joins BJP देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। अब तक दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। लेकिन नेताओं का दल बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां एक के बाद एक कई बड़े नेता कांग्रेस इस्तीफा दे चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भिलाई के जिला कांग्रेस सचिव रामेश्वर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
District Congress Secretary Rameshwar joins BJP जिसके बाद आज वे बीजेपी का दामन थाम लिया है। रामेश्वर ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है। सांसद विजय बघेल ने रोमश्वर को बीजेपी में सदस्यता दिलाई है। साथ ही पूर्व पार्षद सुलेखा यादव ने भी सैकड़ों साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद जिला कांग्रेस सचिव रामेश्वर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर घुटन महसूस हो रही थी। साथ ही आजादी के साथ काम करने को नहीं मिल रहा था।

Facebook



