MLA Bhawna Bohra Latest News | Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update

MLA Bhawna Bohra News: भावना बोहरा पहुंची मतदान केंद्र, किया वोट.. सोशल मीडिया पर साझा की अपनी तस्वीर, आप भी देखें..

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2024 / 11:58 AM IST, Published Date : April 26, 2024/11:58 am IST

कवर्धा: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मतदान किया है। उन्होंने अपने गृह ग्राम रणवीरपुर के बूथ क्रमांक 381 में मतदान किया हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचाई। वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में भावना बोहरा के समर्थक उनके साथ थे।

अपने एक्स अकाउंट पर भावना बोहरा ने लिखा “वोट आपका जिम्मेदारी आपकी। लोकतंत्र के महापर्व पर आज बूथ नम्बर 381, रणवीरपुर में विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए मतदान किया। मेरी आप सभी सभी से अपील है कि लोकसभा चुनाव में अपने इस लोकतांत्रिक दायित्व को निभाते हुए आप भी मतदान अवश्य करें।”

गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर BSP प्रत्याशी के निधन के कारण 88 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इन सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। (MLA Bhawna Bohra Latest News) जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला कैंडिडेट हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। राज्य्वार बात करें तो केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी हैं।

Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update

प्रधानमंत्री ने भी कही ये बात

CG Lok Sabha Election 2024: छग के 3 सीटों पर मतदान शुरू.. कांग्रेस के सामने राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में BJP का किला ढहाने की चुनौती

आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (MLA Bhawna Bohra Latest News) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

राहुल गांधी का सन्देश

कांग्रेस के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी ने वोटर्स से अपील करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया है। अपने एक्स अकाउंट में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। (MLA Bhawna Bohra Latest News) आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp