मतदान के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं को आई चोट, वीडियो वायरल

Clash between Congress-BJP workers: मतदान के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं को आई चोट, वीडियो वायरल

Modified Date: April 19, 2024 / 03:39 pm IST
Published Date: April 19, 2024 3:38 pm IST

छिंदवाड़ा। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है।

Read more: Voting Started in Madera: प्रशासन की समझाइश के बाद यहां अब जाकर शुरू हुई वोटिंग, सरपंच के साथ ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कार 

मध्य प्रदेश की जिन सीटों में मतदान हो रहे हैं उनमें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट शामिल है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदान के बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसमें कुछ जगहों पर मतदान का बहिष्कार तो कही आपस में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने मिली।

Read more: PM Modi in Damoh: ‘जीवनभर हिंदुओं से लड़ाई लड़कर जब अंसारी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए तो वो तो कांग्रेस थी…’ पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना

छिंदवाड़ा में वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोट भी आई। बता दें कि मतदान के दौरान ये विवाद हुआ। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में