Yogi Adityanath’s visit to CG: दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी का छत्तीसगढ़ दौरा, कोरबा और बिलासपुर में करेंगे चुनावी सभा

दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी का छत्तीसगढ़ दौरा, कोरबा और बिलासपुर में करेंगे चुनावी सभा! Yogi Adityanath's visit to CG

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:44 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:44 PM IST

रायपुर: Yogi Adityanath’s visit to CG आज पूरे बस्तर समेत देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के दौरान आज लोगों के बीच भारी उत्साह देखने को मिला है। भारी संख्या में लोग मताधिकार का प्रयोग किए हैं। जिसके बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

Read More: Kannauj Shobha Yatra: 100 रुपए के लालच में ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर भगवा झंडा फहराने की थी प्लानिंग, पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे 

Yogi Adityanath’s visit to CG आपको बता दें कि दूसरे चरण में जानकारी के अनुसार वे 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट का दौरा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी 21 अप्रैल को 11.45 बजे को लखनऊ से रायपुर पहुंचेंगे। 12.25 बजे को राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र के कुमारदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहां से रवाना होकर 2:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कोरबा से निकलकर 3. 50 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिलासपुर से निकलकर रायपुर आएंगे और यहां से 5:20 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Read More: Lok Sabha Elections 2024: यूपी की ‘हॉट सीट’ पर ढाई फीट के पति-पत्नी ने डाला वोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…  

आपको बता दें ​कि चरण में असम की 5, कर्नाटक की 14, बिहार की 5, केरल की 20, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, बंगाल की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, छत्तीसगढ़ की 3, मध्य प्रदेश की 7 एवं राजस्थान की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp