Lok Sabha Elections 2024: खेड़ा पर बखेड़ा..रोने लगी राधिका खेड़ा! पवन खेड़ा के दौरे को लेकर आपस में भिड़े राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला

Lok Sabha Elections 2024: खेड़ा पर बखेड़ा..रोने लगी राधिका खेड़ा! पवन खेड़ा के दौरे को लेकर आपस में भिड़े राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 11:55 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 11:55 PM IST

रायपुर: Lok Sabha Elections 2024 देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। वहीं कांग्रेस की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। दलबदल से परेशान कांग्रेस की अंदरुनी कलह और गुटबाजी बुधवार को खुलकर सामने आ गई। दरअसल कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा कांग्रेस संचार और पब्लिसिटी प्रमुख पवन खेड़ा के रायपुर दौरे की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उनकी कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से गरमागरम बहस हो गई।

Read More: Sex racket in bilaspur: बिलासपुर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, 14 युवती और 7 युवक हिरासत में

Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा का एक्स पर पोस्ट का मजमून ही ऐसा है कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासी खलबली मचना ही थी। अपने इस पोस्ट में राधिका ने जल्द ही खुलासा करने की चेतावनी दी थी। लिहाजा आसानी से समझा जा सकता है कि मामला संगीन है। आइए आपको इस पोस्ट की पूरी इनसाइड स्टोरी हमारे विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताते हैं कि आखिर राधिका खेड़ा को ये पोस्ट करने को मजबूर क्यों होना पड़ा।

Read More: Salman Khan Firing Case Update : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, बताई जा रही हालत गंभीर 

दरअसल, राधिका खेड़ा पवन खेड़ा के रायपुर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यालय में नेताओं से चर्चा कर रही थीं। इस दौरान पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा के अधिकार को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों में गरमागरम बहस हुई और नौबत गाली-गलौज तक आ गई।

Read More: Police Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फेरबदल, तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तिहाड़ जेल के डीजी बने सतीश गोलचा

राधिका खेड़ा इससे काफी व्यथित हुईं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें वो अपने साथ हुए बर्ताव के दुखी होकर पार्टी छोड़ने तक की बात कहती सुनाई दे रही हैं।

Read More : Lok Sabha Elections 2024: Korba का रण..Amit Shah ने भरी हुंकार! शाह ने नक्सलवाद, आरक्षण पर Congress को घेरा

सूत्र के मुताबिक आला नेताओं ने राधिका खेड़ा की शिकायत पर कोई तवज्जो नहीं दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक पार्टी के आला नेताओं के उदासीन बर्ताव से राधिका खेड़ा को पैनिक अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई। स्वस्थ में सुधार के बाद उन्हें वापस होटल लाया गया।

Read More: Police Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फेरबदल, तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तिहाड़ जेल के डीजी बने सतीश गोलचा 

जहां से उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी दुख सार्वजनिक कर दिया। वहीं कांग्रेस नेताओं के सहानुभूति नहीं दिखाने से भी राधिका काफी नाराज दिखीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अपनी तस्वीर भी अपने X अकाउंट के बायो से हटा दी। कुल मिलाकर राधिका खेड़ा प्रकरण ने कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह को फिर सतह पर ला दिया है अब ऐसे में भाजपा हाथ आए इस मौके को लपकने से कहां चूकने वाली थी। बीजेपी नेताओं ने ना केवल एक्स पोस्ट करके कांग्रेस की अंदरूनी खींचातानी पर निशाना साधा (गौरीशंकर श्रीवास का पोस्ट लगाएं) बल्कि जुबानी तौर पर चौतरफा हमला बोल दिया।

Read More: CG Lok Sabha Chunav 2024: प्रदेश की सात सीटों पर टिकी कांग्रेस की नजर, कल प्रियंका तो 5 को केंद्रीय रेल मंत्री करेंगे सभाएं 

इधर कांग्रेस नेता ऑल इज वेल बताने की कोशिश कर रहे थे। उधर राधिका खेड़ा ने फिर एक्स पर पोस्ट करके कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल की कोशिश पर पानी फेर दिया। इस बार राधिका ने संदेश देने की कोशिश की वे अपने हक की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगी (पोस्ट की उस लाइन को हाईलाइट करें जिसमें लिखा है- अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान) राधिका के ये तेवर बताते हैं कि बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो