Kannauj Shobha Yatra: 100 रुपए के लालच में ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर भगवा झंडा फहराने की थी प्लानिंग, पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Kannauj Shobha Yatra: 100 रुपए के लालच में 'इमाम चौक' के चबूतरे पर भगवा झंडा फहराने की थी प्लानिंग, आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:35 PM IST

Kannauj Shobha Yatra: उत्तर प्रदेश। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार रामनवमी पर लोगों में बेहद उत्साह देखा गया। राम भक्तों ने हर शहर में रैली निकालकर इसे धूम-धाम से मनाया। वहीं, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि,स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया। दरअसल, एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल ‘इमाम चौक’ के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया। इससे पहले कि वो वहां पर झंडा लगा पाता लोगों ने उसे खदेड़ दिया।

Read more: मतदान के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं को आई चोट, वीडियो वायरल 

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला जब कन्नौज के थाना कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान एक युवक भगवा झंडा लेकर ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर चढ़ गया। हालांकि उसके झंड़ा लगाने से पहले ही लोगों ने उसे रोक दिया। उश पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसके आधार पर कन्नौज पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में हैरान करने वाला खुलासा भी हुआ है।

Read more: PM Modi in Damoh: ‘जीवनभर हिंदुओं से लड़ाई लड़कर जब अंसारी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए तो वो तो कांग्रेस थी…’ पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना 

100 रुपए में लगी थी शर्त

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जो युवक ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर झंडा लेकर चढ़ा था उसका नाम अभय है। उसके तीन दोस्तों ने झंडा लगाने के लिए 100 रुपये की शर्त लगाई थी। उसी शर्त को पूरा करने के लिए अभय ने ये हरकत की। एसपी ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में ‘इमाम चौक’ के पास चबूतरा पड़ता है। ये दूसरे समुदाय के लिए धार्मिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है, जब शोभायात्रा इस चौक के पास पहुंची तो यात्रा में से एक युवक अचानक झंडा लेकर चबूतरे पर चढ़ गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने उतार दिया। हालांकि, युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं, सीसीटीवी के आधार उसे और उसके तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp