PM Modi In Jamui Live: जमुई में जमकर गरजे PM मोदी.. कहा, ‘तब खस्ताहाल ट्रेन, पर आज दौड़ रही वंदेभारत एक्सप्रेस’, INDI गठबंधन पर साधा निशाना..

PM Modi In Jamui Live: जमुई में जमकर गरजे PM मोदी.. कहा, ‘तब खस्ताहाल ट्रेन, पर आज दौड़ रही वंदेभारत एक्सप्रेस’, INDI गठबंधन पर साधा निशाना..

PM Modi's election rally in Jamui LIVE

Modified Date: April 4, 2024 / 01:07 pm IST
Published Date: April 4, 2024 1:07 pm IST

PM Modi’s election rally in Jamui LIVE : जमुई: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ जनसभा को सम्बोधित किया। सम्बोधन से पहले भाजपा के प्रदेश इकाई ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सम्राट चौधरी और राज्य के भाजपा विधायक, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Ashutosh Rana Visits Ujjain: महाकाल की भक्ति में लीन दिखे अभिनेता आशुतोष राणा, महाकाल के दर्शन कर किया ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप 

अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को सीधे लपेटे में लेते हुए उनपर सरकार एम् रहते बिहार को लूटने और विकास की दौड़ में पीछे रखने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं।

 ⁠

Jaggi Hatyakand Raipr News: जग्गी हत्याकांड अपडेट.. कोर्ट ने खारिज की दोषियों की याचिका, बरकरार रहेगी सभी की सजा..

PM Modi’s election rally in Jamui LIVE : प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया। बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है। मैं आपको एक सवाल पूछना चाहता हूं। यह चुनाव सभा है कि विजय सभा है। आपने (बिहार) ने कमाल करके रख दिया है आज।आज जमुई की इस खूबसूरत भूमि पर उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown