#SarkarOnIBC24 : सियासी लठमार, बतंगड़ हजार! छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर सियासी बवाल, इससे कैसे बचेगी कांग्रेस?

छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर सियासी बवाल : Political uproar in Cg over statement of Leader of Opposition Mahant

#SarkarOnIBC24 : सियासी लठमार, बतंगड़ हजार! छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर सियासी बवाल, इससे कैसे बचेगी कांग्रेस?

SarkarOnIBC24

Modified Date: April 6, 2024 / 12:13 am IST
Published Date: April 6, 2024 12:07 am IST

रायपुरः SarkarOnIBC24 चुनावी रण में शब्दों के बाण हमेशा चलते रहे हैं, लेकिन कई बार विरोधियों पर चले तीर खुद की पार्टी का नुकसान करने वाले साबित हो जाते है, ऐसा ही छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के लाठी वाले बयान से कुछ हुआ। हालांकि उन्होंने सफाई भी दी, लेकिन मामला सिर फोड़ने से शुरू होकर अब छत्तीसगढ़ी संस्कृति और मुहावरों तक जा पहुंचा है। दोनों तरफ से बहस की चुनौतियां दी जा रही है।

Read More : SarkarOnIBC24: कमलनाथ के ‘किले’ में सेंधमारी! ‘हनुमान’ ने छोड़ा साथ, क्या कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में मात दे पाएगी बीजेपी? 

SarkarOnIBC24 नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अपने भले ही पीएम मोदी लाठी मारने वाले बयान पर खेद व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन उनके इस बयान से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बैक फुट पर दिखाई दे रही है। भूपेश बघेल महंत के बयान का बचाव करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा की महंत छत्तीसगढ़ी भाषा के मुहावरे में यह बात कही है। जिसका आशय घमंड तोड़ने से था। जहा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सवाल है तो हम उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से परास्त करना चाहते हैं। उनका घमंड तोड़ना चाहते हैं। वहीं भाजपा भी इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव तक गरम रखना चाहती है। भूपेश बघेल के इस बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सार्वजनिक बहस करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया में मुड़ फोड़ने वाला कोई ऐसा शब्द या भाव नहीं है। अपनी गलती को कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर न थोपें।

 ⁠

Read More : SarkarOnIBC24: कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा.. 5 न्याय के साथ 25 गारंटी का वादा, क्या सत्ता में वापसी का रास्ता खोलेगा घोषणा पत्र? 

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर बवाल जारी है। कांग्रेस इसे छत्तीसगढ़ी मुहावरे और लोकोक्ती से जोड़कर बचने की कोशिश कर रही है लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। देखना होगा कांग्रेस इस मुद्दे से बचने के लिए और क्या तर्क देती है और बीजेपी इस चुनाव तक कैसे जिंदा रख पाती है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।