12th class results released in MP, 52% students passed from first 40%

MP में 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, 52% छात्र फर्स्ट 40% सेकंड डिवीजन से हुए पास, 7 हजार छात्रों का रिजल्ट रुका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 29, 2021/12:37 pm IST

भोपाल। mp board 12th result : मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा के छात्रों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, स्कूल शिक्षा मंत्री ने 12 कक्षा का रिजल्ट जारी किया है, इस साल 7 लाख 37 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जो कि सितम्बर माह में होगी, इस परीक्षा के लिए अगस्त में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Pornography Case: पीड़िता ने बयां किया दर्द, कहा- जबरन बनाया…

mp board 12th result : इस साल के परिणामों के अनुसार 52% विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, 40% विद्यार्थी सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं और करीब 7% विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें: रिपब्लिकन नेता ने मास्क संबंधी नए शासनादेश को लेकर सीडीसी…

इसके अलावा करीब 7 हजार विद्यार्थियों का अभी रिजल्ट नहीं बना है, संबंधित स्कूल से हाई स्कूल का रिजल्ट न मिलने के कारण उनका रिजल्ट नहीं बन सका है, स्कूल शिक्षा विभाग रिजल्ट बना रहा है।

आज दोपहर जारी होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, mpbse.nic.in पर देख सकेंगे रिजल्ट

 
Flowers