भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए एक और चिंतित करने वाली खबर है… राज्य में हर साल सुसाइड करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है… राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB की सालाना रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि साल 2019 की तुलना में 2020 में मध्य प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है..
साल 2020 में सुसाइड के 14 हजार 578 मामले सामने आए हैं.. इनमें 9 हजार 6 सौ 63 पुरुष जबकि 4 हजार 9 सौ 15 महिलाओं ने सुसाइड की है… जबकि 2019 में ये आंकड़ा 12 हजार 457 था.. इसमें छात्रों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा चिंताजनक हैं…एमपी में 2020 में 5 हजार 579 छात्रों ने सुसाइड किया है… इसमें स्कूली बच्चों से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले स्टूडेंट शामिल हैं….
ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में देर रात 3 युवकों के साथ लूटपाट कर मारपीट, ग्रेनाइट पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले का वीडियो वायरल
बता दें कि देश में सुसाइड के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं… जहां 19 हजार 9 सौ 9 मामले दर्ज किए गए हैं.. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 16 हजार 883 लोगों ने खुदकुशी की है।