Ladli Behna Yojana: प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ी सौगात, पहली बार खाते में आए 1500 रुपए, ऐसे चेक करें स्टेटस

Ladli Behna Yojana: प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ी सौगात, पहली बार खाते में आए 1500 रुपए, ऐसे चेक करें स्टेटस

Ladli Behna Yojana: प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ी सौगात, पहली बार खाते में आए 1500 रुपए, ऐसे चेक करें स्टेटस

Ladli Behna Yojana | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: November 12, 2025 4:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ₹1500 की पहली बढ़ी हुई किस्त जारी
  • 1.26 करोड़ महिलाएं लाभार्थी बनीं
  • लाभार्थी पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।

भोपाल: Ladli Behna Yojana प्रदेश के महिलाओं को आज बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ने का इंतजार कर रहीं राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने आज बड़ा तोहफा दे द‍िया है। सीएम मोहन ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त के रूप में पहली बार 1500 रुपये ट्रांसफर किए है।

Ladli Behna Yojana अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव आज 12 नवंबर को सिवली जिले से लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी की है। आपको बता दें कि इस महीने सीएम मोहन यादव ने 250 रुपये ज्यादा यानी 1500 रुपये हर महीने म‍िलने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि साल 2023 में योजना की शुरुआत के बाद लंबे समय से लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने की बात की जा रही थी।

लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: सीएम मोहन यादव

सीएम यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं दी है। सीएम मोहन ने अपने एक्स पर लिखा कि ‘मेरी बहनों, अब से हर महीने आपके खाते में आएंगे ₹1,500। आज सिवनी में ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1,857 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

 ⁠

जो कहा, वो कर दिखाया: सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘जो कहा, वो कर दिखाया… आज से हर लाड़ली बहन को ₹1500 प्रतिमाह। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को ₹1857 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इस बड़ी सौगात से उत्साहित बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर अपना स्नेह और आभार व्यक्त किया।’

ऐसे चेक करें स्टेट्स

पहली बार उनके खाते में 30वीं किस्त के रूप में 1500 रुपये भेजे गए हैं। अगर लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में जाकर चेक कर सकते हैं। यहां लाभार्थी को अपना समग्र आईडी या लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे भरने के बाद अकाउंट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।