40 हजार पेंशनरों की अटक गई 170 करोड़ रु. की पेंशन, नाराज पेंशनर्स ने उठाया बड़ा

40 हजार पेंशनरों की अटक गई 170 करोड़ रु. की पेंशन, नाराज पेंशनर्स ने उठाया बड़ा कदम

170 crore stuck for 40 thousand pensioners : 40 हजार पेंशनरों की अटक गई 170 करोड़ रु. की पेंशन, नाराज पेंशनर्स ने उठाया बड़ा कदम.....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 3, 2022/12:59 pm IST

भोपाल। pensioners did not get pension : मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के 40 हजार पेंशनरों की पेंशन राशि अटक गई है। इसे लेकर कंपनी में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 40 हजार पेंशनरों की 170 करोड़ रुपए पेंशन राशि रुक गई है। इसके कारण बिजली कंपनियों के पेंशनरों को समय पर पेंशन राशि नहीं मिली।

Read More : नहीं खुला स्टेडियम का दरवाजा, मची चीख-पुकार, 125 लोगों की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार बिजली पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने के कारण बिजली कंपनियों के 40 हजार पेंशनरों पेंशन राशि नहीं मिली है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने का हवाला देकर 170 करोड़ रुपए पेंशनरों की पेंशन राशि रोक दी है। इसके बाद नाराज पेंशनर्स लामबंद होना शुरू हो गए हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers