IPL Sattebaji News: IPL मैच में सट्टा खिलाते 2 युवक गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाईल का जखीरा बरामद
IPL Sattebaji News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की मण्डलेश्वर पुलिस ने ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है।
Operation Sindoor Of India/ Image Source: IBC24 File Photo
- खरगोन जिले की मण्डलेश्वर पुलिस ने ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है।
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- कार्यवाही के दौरान एक लैपटॉप सहित 8 मोबाईल पुलिस ने जप्त किये।
खरगोन: IPL Sattebaji News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की मण्डलेश्वर पुलिस ने ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। दिल्ली और राजस्थान के टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव लगाए गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। क्रिकेट के सट्टे का करीब 30 लाख 22 हजार 600 रुपये का हिसाब मिला है। कार्यवाही के दौरान एक लैपटॉप सहित 8 मोबाईल पुलिस ने जप्त किये।
एक आरोपी हुआ फरार
IPL Sattebaji News: मुखबिर की सूचना पर मण्डलेश्वर थाने के ग्रीन पार्क कालोनी में एक रहवासी मकान में दबिश देकर पुलिस ने कार्यवाही की है। मौके से पुलिस ने पिंटु उर्फ रियाज पिता कमाल्लुदीन उम्र 36 साल निवासी शास्त्री नगर 271 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर जयपुर राजस्थान और कुतुबुदीन पिता कमाल्लुदीन उम्र 42 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी को गिरफ्तार किया है। मण्डलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर ग्रीन पार्क कालोनी में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे के गिरोह का खुलासा हुआ है। दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया एक फरार है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।

Facebook



