अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, 5 लोग झुलसे
3 killed, 5 people scorched due to lightning : बारिश का मौसम स शुरू हो चुका है। इसी के साथ कई जगहों पर बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है।
भिंड : 3 killed, 5 people scorched due to lightning : बारिश का मौसम स शुरू हो चुका है। इसी के साथ कई जगहों पर बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी बीच भिंड जिले से मढ़ैयन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला और उनकी 12 साल की पोती की मौत हो गई। वहीं, एक 4 साल का बच्चा और एक महिला घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और काँग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कहर बनकर टूटी बिजली
3 killed, 5 people scorched due to lightning : दरअसल रविवार की शाम बारिश और तेज आंधी के कारण बने चक्रवात में मढ़ैयन गांव की रहने वाली 50 बर्षीय दलाश्री बघेल के घर बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। बारिश के दौरान दलाश्री अपने परिवार के साथ घर मे छिपकर बैठी थी। तभी अचानक घर की छत की पटिया अचानक टूट पड़ी। इसकी चपेट में आने से दलाश्री और उसकी 12 साल की पोती तनू बघेल की मौत हो गई। जबकि चार साल का आयुष और उसकी माँ राधा बुरी तरह से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : गोवा : विधायकों को दलबदल के लिए इतने करोड़ रुपए की पेशकश…कांग्रेस नेता का सनसनीखेज दावा
दोस्तों के साथ घूमने गए युवक की हुई मौत
3 killed, 5 people scorched due to lightning : वहीं दूसरी ओर मेहगांव के मदनपुरा गाँव में अनिल बरैठा अपने तीन दाेस्तों के साथ हार में गए थे। वे जामुन के पेड़ पर जामुन फल तोड़ने के लिए चढ़े थे। इसी समय तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कहर बनकर आकाशीय बिजली गिरी। इसी आकाशीय बिजली गिरने से जामुन के पेड़ पर चढ़े अनिल बरैठा के साथ उसके दोस्त 20 वर्षीय कुनाल राठौर, 18 वर्षीय गोलू राठौर, 18 वर्षीय विकास राठौर चपेट में आ गए। इस घटना में अनिल की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों युवकों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

Facebook



