TI सहित 4 पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
TI सहित 4 पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई! 4 policemen including Jaisinagar TI attached the line
सागर। 4 policemen including Jaisinagar TI attached the line मध्यप्रदेश के सागर जिले में युवक की मौत का मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सागर SP ने जैसीनगर TI सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिया है।
4 policemen including Jaisinagar TI attached the line मिली जानकारी के अनुसार, सागर जिले में नाबालिग लड़की के अपहरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद युवक ने जैसीनगर थाने में सुसाइड कर लिया। पुलिस उसे जैसीनगर अस्पताल लेकर पहुंची।
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने आरोपी की मौत की पुष्टि की। कस्टडी में आरोपी के सुसाइड की खबर पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। जिसके बाद जैसीनगर TI सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिया है।

Facebook



