MP Road Accident /Image Credit: IBC24
MP Road Accident: रीवा/छतरपुर। मध्यप्रदेश के रीवा और छतरपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि, रीवा जिले के सोहागी में सीमेंट शेड से लदा ट्रक आटो पर पलट गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई तो वहीं 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी गंगा नहाने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। मऊगंज जिले के पहाड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सोहागी थाना क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है।
इधर, छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा तिराहे के समीप ग्रेनाइट पत्थर से लदे ट्राला ने बाइक सवार को रौंदा, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई। हादसा इतना खतरनाक था कि मृतक आजुद्दी अहिरवार का आधा शव घटना स्थल में पड़ा मिला और आधा शव ट्राला के बीच पहिये में फंसा, जिसे घसीटते हुए 500 मीटर दूर जाकर ट्रक ड्राइवर ने रोका और मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, डुमरा तिराहे के समीप एक कटहरा गांव में निजी ग्रेनाइट पत्थर खदान से पत्थर लोड़ कर जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें आजुद्दी अहिरवार उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी बगमऊ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने नायरा पेट्रोल पंप के समीप चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओपी नवीन दुबे एवं कई थानों की पुलिस एसडीओपी की काफी समझाइश के 12 बजे बाद जाम खोला गया। वहीं बाइक में सवार कालीचरण अहिरवार जो बुरी तरह से ज़ख्मी था, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर
— IBC24 News (@IBC24News) June 5, 2025