A big gift to the capital Bhopal, this new machine, which came to prevent

राजधानी भोपाल को मिली बड़ी सौगात, अग्निकांड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आई ये नई मशीन, ऊंची इमारतों तक पहुंचने में होगी कारगर

A big gift to the capital Bhopal, this new machine, which came to prevent incidents like fire, will be effective in reaching tall buildings

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : September 22, 2022/2:03 pm IST

big fire safety machine give to the hospital : भोपाल :मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में हुए भीषण अग्निकांड से पूरे शहर के साथ प्रदेश में भी दहशत है। बता दें कि इस हादसे की वजह से काफी लोगों की जान चली गई थी। वही अस्पताल में लगी इस आग की वजह से प्रशासन सख्त हो गई है। जिसको लेकर प्रदेश के अस्पतालों में सुरक्षा के जरुरी निर्देश जारी दिए गए है । इसके साथ ही कोर्ट द्वारा भीषण अग्निकांड को लेकर सख्त कार्यवाई भी की गई। जिसके तहत अस्पताल का निरीक्षण करने वाले दो डॉक्टरों को हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े: अब इतने प्रतिशत अंक पाकर ही पास हो जाएंगे TET परीक्षा, घटाए गए 10 प्रतिशत अंक, लोक शिक्षण आयुक्त ने दी जानकारी

प्रदेश को मिली अत्याधुनिक हाइड्रोलिक मशीन की सौगात

big fire safety machine give to the hospital : वही अब इस तरह के अग्निकांड को रोकने के लिए फायर सेफ्टी को लेकर राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश में लगातार बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए 18 मंजिल से अधिक ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक मशीन निगम के बेड़े में शामिल हुई है। इतना ही नहीं बल्कि मशीन हवा में उठकर लंबाई को और अधिक बढ़ा सकती है। इसके साथ ही ये मशीन 360 डिग्री तक मूव भी कर सकती है। बता दे कि साढ़े पांच करोड़ की लागत की इस मशीन को खरीदने के लिए ढाई साल पहले टेंडर जारी किए गए थे। फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन का जायजा लिया गया है। जो की अपनी परीक्षा में सफल रहा।

यह भी पढ़े: बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान! ऐसी वेशभूषा में पाए जाने पर कटेगा चालान, नियमों में हुए ये बड़े बदलाव